मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष बनें डॉ. देवेंद्र कुमार।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र गुरहट्टी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार नियुक्त होने पर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शकील सरवर हाशमी ने किया, कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एडवोकेट आनंद मोहन गुप्ता, मेयर प्रत्याशी रिजवान कुरेशी, डॉक्टर शरद कुमार शर्मा तथा अजय सारस्वत सोनी बब्बन भाई ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में कृपाल सिंह, अनूप दुबे, रईस खान, नजर उद्दीन, गुड डे बन्नी पहलवान, अफसर खान, अफजल साबरी चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी शहजाद खान शमशेर खान आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लिया।