52 यू०पी० बटालियन एन सी०सी वाँप कमांडेंट ने किया शिविर का निरीक्षण
52 यू पी० बटालियन एन सी०सी० देवरिया द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर171 सातले दिन शिविराधिपति कर्नल रोहित सदन ने कैप एरिया कैडेट लविंग राशन स्टोर और कुक हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुक हवस के सदस्यों को साफ-सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतने वा निर्देश दिया। इसके पूर्व कर्नल सायको शिवम और उनकी टीम के सदस्यों ने गार्ड आफ आनर द्वारा सम्मानित किया निरीक्षण के बाद शिविराधिपति ने कैडेटों को संबोधित किया और कहा कि इंसान का सबसे बड़ा ताकत उसका ज्ञान होता है, इसलिए आप सभी कैचैट ज्ञान अर्जित करोड़ीम अर्जन से आपके लिए सफलता वो मार्ग खुल जायेंगे किन्तु इसके लिए आपको नकारात्मकता का त्याग कर सही दिशा में कठिन परिश्रम से ज्ञान अर्जन करना होगा
