गुरु घासीदास की जयंती पर 3 दिवसीय समारोह हुआ शुरू
भिलाई में गुरुघासीदास जयंती को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिले में इस बार सेक्टर 16 से 17 दिसंबर को शोभायात्रा निकाले जाने के साथ ही जयंती मनाए जाने की अपील की गई है.शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए समाज प्रमुखों का सेक्टर 6 सतनाम भवन में रविवार को बैठक रखी थी बैठक के साथ-साथ सतनाम समाज के पदाधिकारी और लोगों ने रक्तदान सिविल का आयोजन किया गया इस शिविर में 100 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए, इनके साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था, इसमें बीपी,शुगर इत्यादि दवाई 500 से ज्यादा लोगों को निशुल्क वितरण किया गया। समाज के पदाधिकारी का कहना है कि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आज रक्तदान शिविर रखा गया इसमें समाज के युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया, 17 दिसंबर को हर साल गुरु घासीदास जयंती का शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार भी पूरी तैयारी कर ली गई है,भिलाई के सेक्टर 6 से सतनामी समाज की ओर से भव्य सतनाम शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें दुर्ग ज़िले के जनप्रतिनिधियों के साथ समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे
