बरेली मे 25वीं अन्तरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बरेली रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता में बरेली जोन की 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन लीग पद्धति के आधार पर किया गया प्रतियोगिता का प्रथम मैच बरेली बनाम रामपुर जनपद के मध्य खेला गया। रामपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी करने का फैसला किया। बरेली टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 252 रन बनाये, जिसमे मोहित कटारिया द्वारा 56 रन व अवनीश चपराना द्वारा 49 रन तथा विकास राघव द्वारा 46 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली गयी। जनपद रामपुर की ओर से दुश्यन्त द्वारा 04 ओवरों में 43 रन देकर सर्वाधिक 03 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम 16 ओवरों में 121 रन वनाकर ऑल आउट हो गयी। रामपुर की टीम की ओर से दुश्यन्त ने सर्वाधिक 36 रन व पवन चन्देल ने 27 रन का योगदान दिया। जनपद बरेली की ओर से अवनीश चपराना ने 04 ओवरों में 33 रन देकर 04 विकेट हासिल किये, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है
