भैरूंदा में आयोजित आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में 1764 व्यक्तियों का किया गया उपचार
भैरूंदा में आयुष्मान भव मेला आयोजित किया गया। सोमवार को 1764 व्यक्तियों का विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए पंजीयन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि मेले में 105 व्यक्तियों का डिजिटल आईडी बनाया गया तथा 92 व्यक्तियों आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 242 मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार सुविधा प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मारूति शिशिर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष सारस्वत सहित अनेक उपस्थित थे। स्वास्थ्य मेले में 346 व्यक्तियों का ब्लड टेस्ट किया गया, 31 व्यक्तियों का एक्स-रे किया गया, 222 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कॉर्डियोलॉजी के 11, नाक-कान गले के 141, दंत चिकित्सा के 12, अंधत्व निवारण के 244 मरीज देखे गए, 89 व्यक्तियों को ईसीजी की सेवाएं दी गई। असंचारी रोग जिसमें हॉपर टेंशन, मधुमेह और सीवीडी के 626 मरीज चिन्हित किए गए तथा उन्हें उपचार प्रदान किया गया। इस दौरान 1464 व्यक्तियों को विभिन्न के लिए उपचार कर जरूरी दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया, 1274 हितग्राहियों को कांट्रासेप्टिव वितरण किया गया, 1176 महिला एवं पुरूष हितग्राहियों की परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधी काउंसलिंग की गई तथा 58 व्यक्तियों का पोलियो तथा डीपीटी वैक्सीनेशन किया गया