26 C
Mathura
Tuesday, December 3, 2024

भू माफिया के चंगुल से निकाली 17 एकड़ भूमि

भू माफिया के चंगुल से निकाली 17 एकड़ भूमि

तहसीलदार छाता द्वारा 17.50 एकड़ जमीन भूमाफियाओं से निकाल कर राज्य सरकार में निहित कर दी गई है। जिससे कुपित होकर भूमाफिया एक होकर राजनेताओं से मिलकर तहसीलदार छाता पर आदेश निरस्त करने का नाजायज दबाव बना रहे है। और वही छाता तहसील में कुछ विद्ववान अधिवक्ता तहसीलदार छाता को रुपयों का लालच देकर आदेश को निरस्त करने को कह रहे है। वही भूमाफिया उन पर बिना कोई सबूत के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे है। और भूमाफिया आला अधिकारियों से तहसीलदार छाता के खिलाफ बिना कोई प्रयाप्त सबूत के फ़र्ज़ी शिकायत कर रहे है। आपको बताते चले कि मामला बठैन कला मौजा में 17.50 एकड़ जमीन से जुड़ा हुआ है। भूमाफियाओं ने परभाती पुत्र सामलिया मूल भूस्वामी के नाम से फ़र्ज़ी पवार ऑफ अटॉर्नी के आधार पर दयाराम पुत्र नत्थी के नाम बैनामा करा दिया गया। जब कि असली भू स्वामी परभाती पुत्र सामलिया स्वयं जीवित था वही भूमाफियाओं ने कुछ छाता तहसील के वकीलों के साथ मिलकर फर्जी वसीयत बनवाई गई। जिसका दाखिला खारिज पूर्व में रहे तहसीदार ने कर दिया। असली भूस्वामी के द्वारा न तो किसी को पवार ऑफ अटार्नी की गई। और न ही वसीयत की गई। अनुचित लाभ लेने की नीयत से भूमाफियाओं द्वारा फ़र्ज़ी वसीयत तैयार कराई गई। संबंधित भूमि पर फ़र्ज़ी उत्तराधिकारी के अपना कब्जा बता रहे हैं तहसीलदार छाता द्वारा आदेश लिखते समय ऐसा प्रतीत हुआ कि परभाती पुत्र सामलिया का कोई उत्तराधिकारी ना होने के कारण भूमाफियाओं द्वारा परभाती पुत्र सामलिया की भूमि हड़पने के लिए फर्जी कागज़ तैयार कराए गए। वही तहसीलदार छाता द्वारा बिना किसी दबाब के सराहनीय काम करते हुए परभाती पुत्र सामलिया का कोई उत्तराधिकारी ना होने के कारण बठैन खुर्द में स्थित 17 एकड़ भूमि को राजस्व सहिता के अंतर्गत राज्य सरकार में निहित कर दी गई है। अब चाहे सरकार इस भूमि पर गौशाला खोले या मंदिर की स्थापना करें ये राज्य सरकार के ऊपर निर्भर करता है। तहसीलदार छाता द्वारा किये गये इस आदेश के कारण भूमाफियाओ के हौसले पस्त हो गये है।

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles