महाकाली भक्त मण्डल करवाता है हर वर्ष की तरह निःशुल्क यात्रा मां महाकाली भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को शहर से पावागढ़ के लिए यात्रा रवाना हुई। आजाद चौक से शुरू हुई यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर नई सड़क होते हुए यात्रा ट्रैफिक पॉइंट से मा राजराजेश्वरी मंदिर पहुची । इस दौरान नगर में जगह जगह पावागढ़ यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत शहरवासियों ने किया। इसके बाद मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुँचकर आरती कर हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित मां काली मंदिर पर पूजा अर्चना कर पावागढ़ धाम के लिए रवाना हुये, महाकाली भक्त मंडल के सेवादार राजकुमार शर्मा ने बताया की यह यात्रा का 15 वा वर्ष है 131 यात्रीयो का ड्रा के माध्यम से चयन हुआ था जिनका चयन हुआ था उन भक्तो को मातारानी के दर्शन के लिए पावागढ नि शुल्क ले जाया जा रहा है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क भक्तो को दर्शन के लिए ले जा रहै है इस दौरान महाकाली भक्त मण्डल के राजकुमार शर्मा,रघुवीर सिंह पंवार,क्षितिज भट्ट ,अजय डिंगरा,संजय शर्मा,अशोक जाधव,कमलेश विश्वकर्मा,प्रदीप जायसवाल, प्रकाश सूर्यवंशी,अनिल राठौर ,कपिल भावसार,दीलिप सोलंकी सहित माँ महाकाली भक्त मण्डल के सदस्य और यात्री भक्त मौजूद थे।
