यूपी के शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांवों में 10 से 15 घंटों की बिजली
कटौती से ग्रामीण परेशान
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांवों में बिजली संकट गहरा गया है। लोगों को भीषण बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में 10 से 15 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। अधिकारी लोकल फॉल्ट की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते लेकिन उसे ठीक होने में घंटों का समय लग जा रहा। कांट के निकरा कुटरा ताहरपुर ढहरा गैरतपुर समेत 10 से ज्यादा गांव में बिजली की आंख मिचौली पिछले महीने के मुकाबले कुछ ज्यादा ही हो रही है। पिछले एक सप्ताह से इन गावों में 10 से 15 घंटों के लिए बिजली गुल हो रही है। कई बार सुबह के समय बिजली गुल होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी इंतजार करना पड़ता है और रात में बिल्कुल नही आती
