10 फीट लंबा गांव में मिला अजगर, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम ललौनी गांव में कहीं से एक अजगर सांप आ गया अजगर को देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया। गांव के लोगों ने फोन पर वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से गांव के पास एक खेत से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 6 बजे अजगर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप एक गड्ढे में घुस गया था जिसे ग्रामीणों के द्वारा गड्ढे को खोदकर सांप को बाहर निकाला गया है।उसके बाद उसे वन विभाग की टीम के द्वारा महोबा रोड स्टेट वन विभाग ऑफिस ले जाया गया जहां से वन विभाग की टीम ने उसे महोबा रोड स्थित झनझन देवी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। इस दौरान किसी को कोई जनहानि नहीं हुई आकाश सिंह के द्वारा रेस्क्यू किया गया और 2 घंटे की मस्कत के बाद गांव बालों की मदद से अजगर को पकड़ा गया, 10 फीट 20 KG अजगर,और पास के जंगल की ओर छोड़ दिया,
