थाना हाईवे पुलिस द्वारा 160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी महोदय रिफाइनरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे द्वारा मय पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.03.2024 चैकिंग के दौरान शिवपुरी कालौनी से 160 ग्राम नशीले पाउडर अल्प्राजोलम के साथ 01 अभियुक्त अभि0 रौतान सिंह पुत्र मोहन सिंह मूल नि0 ग्राम औधूता थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा हाल निवासी शिवपुरी कालोनी भरतपुर रोड़ नरहौली शमशान घाट के पास थाना हाईवे मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रौतान सिंह से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 298/2024 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-
अभि0 रौतान सिंह पुत्र मोहन सिंह मूल नि0 ग्राम औधूता थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा हाल निवासी शिवपुरी कालोनी भरतपुर रोड़ नरहौली शमशान घाट के पास थाना हाईवे मथुरा उम्र करीब 45 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास:-
मु0अ0सं0 298/2024 धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
बरामदगी का विवरण:-
160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1-प्रभारी निरीक्षक उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2-उ0नि0 ललित कुमार चौकी प्रभारी तारसी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3-का0 101 अभिषेक कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4-है0का0 1315 सुखवीर सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
5-का0 898 दीपक कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा ।