संस्कृति विवि के विद्यार्थियों के गीत-संगीत से रौशन हुई फ्रेशर पार्टी
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी-23 का आगाज गीत और संगीत के साथ हुआ। विद्यार्थियों का यह आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा विद्यार्थियों को समर्पित किया गया। विश्वविद्यालय के कैंपस वन के मैदान में जहां एक ओर बालीवुड और लोकप्रिय गायकों के एल्बम पर जोरदार नृत्य प्रस्तुत किए गए तो वहीं एकल और सामूहिक गीतों ने विद्यार्थियों का दिल जीत लिया। दोपहर एक बजे से शुरू हुई ये फ्रेशर पार्टी शाम पांच बजे तक चली और विश्वविद्यालय परिसर में इसकी हलचल मची रही।
इस रंगारंग कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि कुलाधिपति संस्कृति विश्वविद्यालय डा. सचिन गुप्ता, कुलपति डा. एमबी चेट्टी, सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा का पौधे भेंटकर स्वागत किया। इसके साथ ही मंच विद्यार्थियों ने संभाल लिया। संचालन का जिम्मा संभाला छात्र मोहित और रौशनी ने। गणेश वंदना के साथ विवि की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर फ्रेशर पार्टी की शुरुआत की। मंच पर धमाल शुरू हुआ डिस्को ग्रुप द्वारा, विद्यार्थियों ने बालीवुड के लोकप्रिय गीतों पर अपनी नृत्य प्रतिभा से सबको चौंका दिया। ‘नशे सी चढ़ गई, कुड़ी नशे सी चढ़ गई’ गीत पर जब सालसा नृत्य विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया तो देख रहे विद्यार्थी भी जोश में आकर साथ-साथ नाच उठे। मंच पर एक के बाद एक बालीवुड धमाका, पंजाबी नृत्य, वेस्टर्न गर्ल्स की प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों में जोश भर दिया।
छात्राओं के वेस्टर्न गर्ल्स ग्रुप ने हिंदी गीत ‘वादा है मेंरा मैं हूं तेरे लिए‘ पर जोरदार नृत्य किया। समूह नृत्य की इस श्रंखला में स्वास्तिका एंड ग्रुप, सालसा की प्रस्तुतियों पर दर्शक विद्यार्थी तालियों के बजाकर उनका साथ दे रहे थे। छात्रों के एक समूह ने गीत प्रस्तुत किए तो विवि की फैकल्टी प्रद्युम्न शर्मा ने पुराने फिल्मी गीत गाकर सबको भावुक कर दिया। इसके तुरंत बाद संस्कृति स्कूल आफ फैशन द्वारा तैयार की गई थीम पर विद्यार्थियों ने रैंप वाक कर अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। अब तक विद्यार्थी पूरे मूड में आ चुके थे और अभी तक दर्शक बने कुछ विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाने मंच पर पहुंच गए और जमकर धमाकेदार संगीत पर नृत्य करने लगे। देर तक यह फ्रेशर पार्टी चली। अंत में फ्रेशर पार्टी की संयोजिका संस्कृति प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की वरिष्ठ मैनेजर अनुजा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।